बुधवार, 7 मार्च 2012

फागुन के बयार में !!!

आसमां की हथेली में धुंधली सी सफेदी है ,
उम्मीदों से सींची हुई हमारी जमीं है
फागुन के बयार में खामोश सी सरगोशी है ,
हवाओं के रुख में खुशमिजाजी नमी है

कुछ थोड़ी सी कमी है
मन में ग़लतफ़हमी है
कुछ गीले अवसादों में

शनिवार, 22 जनवरी 2011

कभी कभी रो लेता हूँ.....

मेरे महताब की यादो में ,मै हर सितम सह लेता हूँ
तश्न-ए-दीदार को हर शब् में,मै इन्तजार कर लेता हूँ |
मेरे रूह को खुद मुझसे ही , उसने महरूम किया लेकिन-
मैकशी फासलों के दरमियाँ, कभी कभी रो लेता हूँ |

हासिल करने की चाहत में , ख्वाबों को संजो लेता हूँ ,
हिज्र को तकिये पे रख कर , कभी कभी सो लेता हूँ |
मेरे दिलशाद मिजाजों को , माना वो तोड़ गयी लेकिन -
दिलशिकन के रंजो गम में , कभी कभी रो लेता हूँ |

शनिवार, 1 अगस्त 2009

मेरी शायरी !!!!!!!!!!!

कतरा- कतरा लहू मेरे अरमानों का -
वो पीकर, जिंदगी को नज़ीर दे गए ,
मै तो आह भरकर यूँ ही तड़पता रहा,
और वो मुद्दई, मुस्कराकर नासूर दे गए,
नासूर-ऐ-मौत पाकर भी, मेरे लरजते होठ -
उनके सलामत-ऐ-जिंदगी की दुआ दे गए



समुन्दर के आगोश में , तेज़ मंझधार में,
डूबते हुए नाव के सहारे बैठे हैं,
सुर्ख तन्हाई में, सूने मैखानेमें ,
बहते हुए अश्क के सहारे बैठे हैं ,
महफ़िल तो शमशान में फैली है चारो ओर-
हम तो कब्र में भी कफ़न के सहारे बैठे हैं,


तुम कहती हो तेरे जुल्फों तले सर रखकर सो जाऊं ,
पर कमबख्त तेरे केसुओं के जू मुझे सोने नही देते ,


मासूम मुस्कुराहटों पे जाँ निसार मत करना ,
दिल के ज़ज्बातों का कभी इज़हार मत करना ,
वो जालिम तुम्हे हंस कर गम दें जाएंगे ,
उनसे प्यार पाने का कभी इंतज़ार मत करना,

इश्क की धुप में साए भी जल जाते हैं ,
है गर्मी इसमे इतनी कि पत्थर भी पिघल जाते हैं ,
मेरे दिलो-दिवार से ना उतारो तस्वीर अपनी ,
इन अश्कों कि बारीश में घरौंदें भी बह जाते हैं,

आरक्षण विरोध

हे युवाओं ! उठो और बहिष्कार कर दो ,
आरक्षण के उत्थान को तुम खाक़ कर दो ,

आरक्षण तो स्वार्थ है नेताओं का ,
जो कर देते हैं खंडन हम युवाओं का,
बना लेते हैं सरकार हमारे वोट से ,
और घोट देते हैं गला विश्वासों का,

नेताओं की इस तृष्णा को ख़त्म कर दो,
वोट राजनीति को संसद में बंद कर दो ,
हमारा और दोहन हो ना पाएगा -
तुम ये नारा और भी बुलंद कर दो ,

वक्त है यंही हमारी एकजुटता का,
अपने विरोध स्वर के सदिश प्रसारता का,
राज रक्षक वहीं जो बन बैठे हैं भक्षक ,
समय हैं यंही उनके सर्वानाषता का ,

वोट नीति की गली आज अन्धकार कर दो ,
जोश और अटलता का आज तुम हुंकार भर दो ,
हे युवाओं ! उठो और बहिष्कार कर दो,
आरक्षण के उत्थान को तुम खाक़ कर दो ,

नया रिश्ता



मुद्दतों बाद कल मुलाकात उनसे हो गई ,
बातों ही बातों मे ढेरों बात हो गई ,
बरसों से आँखे थी जिनकी दर्शन की प्यासी -
देख कर उनकों सहज ये आँखे नम हो गई |

साथ में थी नन्ही बच्ची चिपटी मान की गोद में ,
देखकर हमें वो प्यार से 'मामा' कह गई ,
नन्ही के ये शब्द-बाण और उनकी मुस्कराहट से ,
हमारी पूरी जिंदगी बस शर्मसार हो गई ,
जिनके लिए मै अब तक बैठा रहा कुंवारा -
आज उनसे ही नए रिश्ते की शुरुआत हो गई |
इस रिश्ते ने जीने सबक सिखा दी तो मगर -
सारे शहर मे ये चर्चा आम हो गई ,
मुद्दतों बाद कल मुलाकात उनसे हो गई |

शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

वो सूखा पेड़



वो सूखा पेड़ -
अभिशप्त सा जड़वत खड़ा ,
टकटकी बांधे, इंतजार में -
कि कब आएगा कोई ,
मरुभूमि से पृथक करने
मेरे इस सूखे शरीर को ,

बोझिल सा खड़ा ,
सोचते अपने अतीत को ,
हरित प्रफुल्लित शाखाओं पर -
जब कोयल कलरव करती थी,
माधुर्य फलित उन पोल्हों पर-
जब सब खग गोंदें चुंगते थे ,
तीक्ष्ण पवन व बहु-वृष्टि पर -
जब कपि भी तन को ढकते थे ,
वो आनंदमयी संसार अब
कालजयी भर रह गया ,
वीक्षीप्त खड़े इस बीयाबान में-
निस्प्राय सदिश बस रह गया,

प्रकृति का दोष कहूँ इसे या -
मानव की ये उत्पीड़नता ,
अति-वृष्टि का कारण क्या है -
मै तो नही समझ सकता ,
मेरे सूखे इस तन सा -
बस हाल न हो इस मानव का,
हरी भरी पावन धरती से -
विक्षोभ ना हो इन मेघों का ,

इन्ही विचारों में तत्पर -
इन्द्र दया की अभिलाषा कर,
अपने कटने की प्रतीक्षारत
निर्जीव खड़ा वो सुखा पेड़ !!!

तुम कहते थे

तुम कहते थे याद रखेंगे फिर -
ये यादों की तस्वीरें क्यूँ धुंधली हो जाती हैं ?
क्यूँ वो अपनी हठ्खेली अब वीरानी हो जाती है ?
हर बातों पे होठों पे जो हंसी उमड़ा करती थी ,
वो समय के इस दीर्घा में क्यूँ फीकी हो जाती है ?
माना की फुर्सत लेशमात्र नहीं मिल पाती है ,
हर स्पंदन अब कर्मचक्की में पीस जाती है ,
पर दो शब्दों का मेल सरीखा करने में
ये ऊँगली क्यूँ कीबोर्ड पे आकर रुक जाती है ?
तुम कहते थे याद रखेंगे फिर -
ये यादों की तस्वीरें क्यूँ धुंधली हो जाती हैं ?
प्यासा