बातों ही बातों मे ढेरों बात हो गई ,
बरसों से आँखे थी जिनकी दर्शन की प्यासी -
देख कर उनकों सहज ये आँखे नम हो गई |
साथ में थी नन्ही बच्ची चिपटी मान की गोद में ,
देखकर हमें वो प्यार से 'मामा' कह गई ,
नन्ही के ये शब्द-बाण और उनकी मुस्कराहट से ,
हमारी पूरी जिंदगी बस शर्मसार हो गई ,
जिनके लिए मै अब तक बैठा रहा कुंवारा -
आज उनसे ही नए रिश्ते की शुरुआत हो गई |
इस रिश्ते ने जीने सबक सिखा दी तो मगर -
सारे शहर मे ये चर्चा आम हो गई ,
मुद्दतों बाद कल मुलाकात उनसे हो गई |

waah waah,kya baat hai siraap to kavi bhi hain...maan gaye aapko..allrounder:Shyam Ranjan
जवाब देंहटाएंdil khush kar diya PK bhai...
जवाब देंहटाएंthank you bhai logo
जवाब देंहटाएं